hi_tn/ecc/02/03.md

903 B

मैंने मन में सोचा

"मैंने इसके बारे में कठिन सोचा"

मेरी बुद्धि बनी रहे और मैं अपने प्राण को दाखमधु पीने से किस प्रकार बहलाऊँ।

खुद को खुश करने के लिए शराब का उपयोग करें।

किस प्रकार बहलाऊँ और कैसे मूर्खता को थामे रहूँ।

"मैंने उन चीजों के बारे में सोचा जो बुद्धिमान लोगों ने मुझे सिखाया था"

जिसे मनुष्य अपने जीवन भर करता रहे।

"जब तक मनुष्य रहते हैं"