hi_tn/deu/33/21.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएल के गोत्रों को आशिष देना जारी रखता है।वह छोटी कविताओं के रूप में आशिषें बोलता है। वह लगातार गाद के गोत्र का वर्णन जारी रखता है जिसे उसने व्यवस्था विवरण 33:20 में आरंभ किया।

सरदार के योग्य भाग

इसका अर्थ है समान्यता एक सरदार भुमि का एक बहुत बड़ा टुकड़ा ले लेता था।

उसने प्रजा के मुख्य-मुख्य पुरुषों के संग आकर

वे इस्राएल के सभी आगुवों के साथ मिलते थे।

यहोवा का ठहराया हुआ धर्म, और इस्राएल के साथ होकर उसके नियम का प्रतिपालन किया।

यहोवा ने जो जो आज्ञाएं इस्राएलियों को दी थी वे सभी ने आज्ञाकारिता की थी