hi_tn/deu/33/01.md

1.2 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएल के गोत्रों को आशिष देना आरंभ करता है। मुसा एक छोटी कविता के रूप में आशिषें बोलता है।

यहोवा सीनै से आया, और सेईर से उनके लिये उदय हुआ; उसने पारान पर्वत पर से अपना तेज दिखाया

जब यहोवा सीनै से आया, उसने उनको सूर्य के जैसे देखा जब यह सईर से उगता है और पारान पर्वत से चमकता है।

उनके उपर

इस्राएल के लोगों के उपर।

लाखों पवित्रों के मध्य में से आया

10,000 स्वर्गदूत।

उसके दाहिने हाथ से उनके लिये ज्वालामय विधियाँ निकलीं

उसके दाँएं हाथ में आग की लपटें है।