hi_tn/deu/31/27.md

2.0 KiB

सामान्य जानकारी

मूसा लेवियों से इस्राएल के बारे में बात करना जारी रखता है

तेरा बलवा और हठ

मूसा लेवियों से ऐसे बात कर रहा जैसे मनुष्य से कर रहा हो, इसी लिए यहाँ पर तेरा एक वचन है

तेरा हठ

तेरा ढीठ होना

फिर मेरे मरने के बाद भी क्यों न करोगे!

तुम मेरे मरने के बाद ज्यादा बगावत करोगे

मैं उनको ये वचन सुनाकर

ताकि मैं ये गीत और वचन उनके कानों में सुनाऊँ

उनके विरुद्ध आकाश और पृथ्वी दोनों को साक्षी बनाऊँ

मूसा आकाश और पृथ्वी पर रहने वालों को साक्षी बना रहा है

तुम बिल्कुल बिगड़ जाओगे

तुम वो करोगे जो पूरी तरह से गलत है

जिस मार्ग में चलने की आज्ञा मैंने तुम को सुनाई है उसको भी तुम छोड़ दोगे;

तुम मेरे दिए हुए निर्देशों को मानना छोड़ दोगे

जब तुम वह काम करके जो यहोवा की दृष्टि में बुरा है

क्योंकि तुम वो काम करोगे जिन्हें यहोवा बुरा कहता है

अपनी बनाई हुई वस्तुओं

क्योंकि जो तुम लोगों ने बनाया है