hi_tn/deu/30/19.md

1.6 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से ऐसे बोलता है कि मानो वह एक मनुष्य हो।

मैं आज आकाश और पृथ्वी दोनों को तुम्हारे सामने इस बात की साक्षी बनाता हूँ

मुसा उनको बुला रहा है जो स्वर्ग और पृथ्वि में रहते है साक्षी हो कि वह क्या कहता है।

तुम्हारे विरुद्ध साक्षी

ताकि कहने को तैयार हो कि तुमने क्या कुछ बुरा किया है

तुम्हारे विरुद्ध

मुसा इस्राएलीयों से ऐसे बोलता है जैसे ऎकक झूण्ड से।

बात मानो

जो वह जो वह कहे मानो ।

उससे लिपटे रहो

और उस पर भरोसा रखो

क्योंकि तेरा जीवन और दीर्घ आयु यही है

सिर्फ यहोवा ही है जो तुम्हें लम्बा जीवन जीने के योग्य बनाता है।

तेरे पूर्वजों को देने की शपथ खाई थी

उसने तेरे पूर्वजों से शपथ खाई थी कि वह उन्हें देगा।