hi_tn/deu/30/13.md

1006 B
Raw Permalink Blame History

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से ऐसे बोलता है कि मानो वह एक मनुष्य हो।

न यह समुद्र पार है, कि तू कहे, ‘कौन हमारे लिये समुद्र पार जाए, और उसे हमारे पास ले आए, और हमको सुनाए कि हम उसे मानें?

अवश्य है कि कोई परमेश्‍वर की आज्ञाओं को सीखने लिए समुद्र के पार जाए और फिर हमें कहे वे क्या हैं

तेरे मुँह और मन ही में है

इसका अर्थ है लोग पूर्व ही से इन आज्ञाओं को जानते थे और दुसरों को बोल सकते थे।