hi_tn/deu/30/06.md

1.0 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से ऐसे बोलता है कि मानो वह एक मनुष्य हो।

मन का खतना

यह शाबदिक चमड़ी नहीं हटाना, इसका अर्थ है परमेश्‍वर उनके पापों को हटाएगा और उनको अपने प्रेम और आज्ञाकारी बनाएगा।

अपने सारे मन और सारे प्राण

व्यवस्था विवरण 4:29, में अनुवादित है

यहोवा की सुनेगा

जो कुछ यहोवा कहे मानना

सब श्राप की बातें तेरे शत्रुओं पर

वे श्रापों से दु:खी होने का कारण तेरे दुश्मनों बनाएगा।