hi_tn/deu/30/01.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से ऐसे बोलता है कि मानो वह एक मनुष्य हो।

जब ये सब बातें तुझ पर घटें

जब वे सब बातें तुझ पर हो।

जो मैंने तुझको कह सुनाई हैं

जो मैं ने अभी कही है

स्मरण करे

उन्हें याद रखना

सब जातियों के मध्य में

जबकि तुम अन्य लोगों के बीच में रहते हो।

तुझको बरबस पहुँचाएगा

जबरदस्ती तुम्हें निकाला।

बातें माने

जो वह कहे माने

सारे मन और सारे प्राण से

अपने सारे स्वभाव के साथ। व्यवस्था विवरण 4:29, में अनुवादित है

तुझको बँधुआई से लौटा ले आएगा

जो तुम्हे बँधुवाई में ले गए थे उनसे तुम्हें स्वतंत्र कर दिया है