hi_tn/deu/29/22.md

2.3 KiB
Raw Permalink Blame History

और आनेवाली पीढ़ियों में तुम्हारे वंश के लोग जो तुम्हारे बाद उत्‍पन्‍न होंगे

आने वाले वंशज

उस देश की विपत्तियाँ और उसमें यहोवा के फैलाए हुए रोग को देखकर

यहोवा ने कनान को रोगों और बिमारीयों से कितना श्रापित किया है

यह भी देखकर कि इसकी सब भूमि गन्धक और लोन से भर गई है

जब उन्होने देखा कि यहोवा ने भुमि को गंधक औ़र नमक से जला दिया है।

इसमें न कुछ बोया जाता, और न कुछ जम सकता

वनहाँ कोई बीज नहीं बीज सकता और न फसलकि वोह फल लें

सदोम और गमोरा,

जबकि यहोवा ने सदोम और गमौरा को पुरी तरह नाश क़र दिया था।

अदमा और सबोयीम

शहरों के नाम है। यहोवा ने सदोम और गमौरा के साथ इसको भी पुरी तरह नाश क़र दिया था।

अपने कोप और जलजलाहट में

जब वह बहुत क्रोधित था।

सब जातियों के लोग पूछेंगे … कारण है?

सारे अन्य देशों के साथ वेह पुछेंगे क्यों यहोवा ने इस भुमि के साथ ऐस किया और क्या यह महान क्रोध का अर्थ है

सब जातियों के लोग पूछेंगे

तुम्हारे वंशज और सारे देशों के लोग कहेंगे।

इस बड़े कोप के भड़कने का क्या कारण है?

इस भयानक क्रोध का कया अर्थ है