hi_tn/deu/28/49.md

1.5 KiB

सामानय जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से ऐसे बातें कर रहा है। मानो वेह एक मनुष्य हो।

तेरे विरुद्ध दूर से, वरन् पृथ्वी के छोर से

शत्रु उन देशों से आएगे जो इस्राएल से दूर देश है।

पृथ्वी के छोर से

उस जगह से जिसके बारे में तू नहीं जानता

वेग से उड़नेवाले उकाब सी एक जाति

इसका अर्थ है शत्रु अचानक आएंगे और इस्राएली उन्हें रोकने के योग्य न होंगे।

व्यवहार क्रूर होगा, वे न तो बूढ़ों का मुँह देखकर आदर करेंगे, और न बालकों पर दया करेंगे

एक देश जिसका हाव भाव बहुत ही क्रूरता भरा है वो बुढ़ों का आदर नहहीं करते और न ही बच्चों पर तरस करते है।

यहाँ तक कि तू नाश हो जाएगा

जब तक वह तुम्हारे पास कुछ ना छोड़ें।