hi_tn/deu/28/27.md

1.2 KiB

सामानय जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से ऐसे बातें कर रहा है। मानो वेह एक मनुष्य हो।

मिस्र के से फोड़े

वैसी बिमारी के साथ जो मिस्रीयों पर श्राप था

फोड़े … बवासीर, और दाद, और खुजली

वे सारी अलग अलग बिमारीयां है

तू चंगा न हो सकेगा

कोई इन्हे चंगा करने योग्य न होगा।

जैसे अंधा अंधियारे में टटोलता है वैसे ही तू दिन दुपहरी में टटोलता फिरेगा

तू अन्धे लोगो की तरह होगा जो सिखर दोपहर में टटोलते है।

तू सदैव केवल अत्याचार सहता और लुटता ही रहेगा

बलवान लोग हमेशा तुझे लूटले और अत्याचार करते रहेंगे