hi_tn/deu/28/25.md

1.0 KiB

सामानय जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से ऐसे बातें कर रहा है। मानो वेह एक मनुष्य हो।

यहोवा तुझको शत्रुओं से हरवाएगा

यहोवा तेरे शत्रुओं से तुझे हराणे का कारण बनाएगा

हरवाएगा

व्यवस्था विवरण 28:07, मे अनूवादित है

सात मार्ग से होकर उनके सामने से भाग जाएगा

व्यवस्था विवरण 28:07, मे अनूवादित है

सात मार्ग

अलग अलग दिशाएं

सब राज्यों में मारा-मारा फिरेगा

अन्य राज्यों के लोगों में एक राज्य से दूसरे राज्य में फिरता रहेगा