hi_tn/deu/28/01.md

835 B

सामानय जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से लगातार बातें कर रहा है। मानो वेह एक मनुष्य हो।

अपने परमेश्‍वर यहोवा उसकी सुने

जो कुछ यहोवा तुम्हारा परमेश्‍वर कहे।

तो ऐसे मानना

आज्ञाकारिता

श्रेष्ठ करेगा

वह तुझे महान बनाएगा।

ये सब आशीर्वाद तुझ पर पूरे होंगे

यहोवा तुमको ऐसे आशीर्वाद देगा कि तुम पूरी तरह से अचंभित हो जाओगे।