hi_tn/deu/26/18.md

1.3 KiB

सामानय जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से लगातार बातें कर रहा है। मानो वेह एक पुरुष हो।

लोग जो उसकी धन सम्पत्ति है

लोग जो उससे संबन्धित है

वह अपनी बनाई हुई सब जातियों से अधिक

वह तुम्हें सबसे महान बनाएगा।

वह अपनी बनाई हुई सब जातियों से अधिक प्रशंसा, नाम, और शोभा के विषय में तुझको प्रतिष्ठित करे

जो कुछ भी उसने बनाया है उन सारे देशों में तुझे महान बनाने कारण यहोवा है और वह स्तुती और आदर के योग्य है

परमेश्‍वर यहोवा की पवित्र प्रजा बना रहे

यहोवा तुम्हारा परमेश्‍वर ने सब जातीयों से तुम्हें अलग किया है