hi_tn/deu/26/12.md

1.5 KiB

सामानय जानकारी

यह लगातार इस्राएलीयों से कहा जा रहा है मानो वह एक पुरुष हो।

तीसरे वर्ष

तीन” क्रमसंख्या में आने वाला 3 अंक है

अनाथ

वि बच्चे जिनके माता पिता का देहांत हो चुका है और उनके पास कोई सगा भी नहीं है जो उनकी दॆखभाल कर सके।

विधवा

इसका अर्थ है वोह औरत जिसके पति का देहांत हो चुका है और उसके यहां कोई औलाद भी नहीं है जो बुढ़ापे में उसकी देख रेख करे

तेरे फाटकों के भीतर खाकर

ताकि तुम्हारे नगरों में खाने को भोजन बराबर हो

मैं बाहर निकाल लाया

वह दुसरे वर्णन के पहले शब्द है है जो कि इस्राएली कहते थे।

न भूला है

इसका अर्थ है वह परमेश्‍वर की आज्ञाओआम का आज्ञाकारी रह है।