hi_tn/deu/25/17.md

1.6 KiB

सामानय जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से लगातार बातें कर रहा है। मानो वेह एक पुरुष हो।

स्मरण रख अमालेक ने तुझ से मार्ग में क्या किया

याद रख अमालेकीयों तेरे साथ क्या किया था

तु निकलकर आ रहा

“यहां “बहुवचन है

जब तू मार्ग में

मार्ग में तुमसे कैसे मिला था

चढ़ाई करके जितने निर्बल होने के कारण सबसे पीछे थे उन सभी को मारा

और तेरे लोगों पर पीछे की तरफ से आक्रमण किया

निर्बल होने के कारण सबसे पीछे थे

वह सारे लोग जो कमजोर हो गए वॆ पीछे की कतार में थे

थका-माँदा था

थके हुए और कमजोर थे

उनको परमेश्‍वर का भय न था

वह परमेश्‍वर का आदर नहीं करते थे

तब अमालेक का नाम धरती पर से मिटा डालना

तु अवश्य अमालेकीयों को नाश कर डालना और आगे को कोई भी उन्हें याद न रखे