hi_tn/deu/25/13.md

1.5 KiB

सामानय जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से लगातार बातें कर रहा है। मानो वेह एक पुरुष हो।

अपनी थैली में भाँति-भाँति के अर्थात् घटती-बढ़ती बटखरे न रखना

तुम लोगों से छल नहीं करना उस बटखरे के प्रयोग द्वारा जब तु कोई वस्तु खरीते समय कहे बड़ा प्रयोग करे और जब बेचते समय तु छोटा प्रयोग करे

बटखरे

बटखरे पत्थर की थे वजन कितना है उसे बराबर उसका निर्णय करने के लिए प्रयोग में लाते थे

अपने घर में भाँति-भाँति के, अर्थात् घटती-बढ़ती नपुए न रखना

तुम लोगों से छल नहीं करना उस बटखरे के प्रयोग द्वारा जब तु कोई वस्तु खरीते समय कहे बड़ा प्रयोग करे और जब बेचते समय तु छोटा प्रयोग करे

नपुए

नपुए एक किसम का डिब्बा था