hi_tn/deu/25/05.md

1.4 KiB

सामानय जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से अभी भी लगातार बातें कर रहा है।

जब कई भाई संग रहते हों

यदि भाई एक दूसरे के सामने रहते है

उनमें से एक निपुत्र मर जाए, तो उसकी स्त्री का ब्याह परगोत्री से न किया जाए

फिर घराने का आदमी मरा है उसकी विधवा किसी और से विवाह नहीं कर सकती।

उसके पति का भाई उसके पास जाकर उसे अपनी पत्‍नी कर ले

और यह करे की मरे हूए पति का भाई उसे अपनी पत्नी बना ले

स्त्री से उत्‍पन्‍न हो वह उस मरे हुए भाई के नाम का ठहरे,

इसतरह उस मरे हूए भाई का नाम लगातार चलता रहेगा

उसका नाम इस्राएल में से मिट न जाए

ताकि उसके घराणे का नाम इस्राएल में से मिट नहीं जाएगा