hi_tn/deu/24/07.md

1.2 KiB

सामानय जानकारी

मुसा इस्राएलीयों बात करता है मानो वह एक मनुष्य है।

यदि कोई चुराता हुआ पकड़ा जाए

यदि कोई अगवाह करता पकड़ा जाए

चुराता हुआ

शारीरिक शक्ति का इस्तेमाल करके किसी निर्दोश व्यक्ति को उसके घर से दूर ले जाए और उसको दास बनाए

किसी इस्राएली भाई को

इस्राएलीयों में से उसका भाई

चोर मार डाला जाए

तब बाकि इस्राएली जो उस चोर ने किया था दण्ड के तौर पर चोर को मार डालें

सी बुराई को अपने मध्य में से दूर करना

और तुम अवश्य इस बूरे मनुष्य को प्राणदण्ड देना