hi_tn/deu/24/01.md

1.2 KiB

सामानय जानकारी

मुसा इस्राएलीयों बातें कर रहा है।

कोई पुरुष किसी स्त्री को ब्याह ले

जब कोई पुरुष किसी स्त्री को ब्याह ले

उससे अप्रसन्न हो

यदि पुरुष यह सोचे वह स्त्री उसको पसन्द नही है

उसमें लज्जा की बात पाकर

क्योकि कुछ कारणों से उसने यह फैसला लिया है कि वह उसे रखना नहीं चाहता

वह उसके लिये त्यागपत्र लिखकर

वह अवश्य अपनी पत्नी को सरकारी कागज दे और कहे कि वेह आगे से पति पत्नी नहीं है

तब दूसरे पुरुष की हो सकती है।

वह जाकर किसी दुसरे से विवाह कर सकती है