hi_tn/deu/21/22.md

1.7 KiB

सामानय जानकारी

मुसा लगातार इस्राएलीयों से बातें कर रहा है।मानो किसी एक मनुष्य के साथ।

यदि किसी से प्राणदण्ड के योग्य कोई पाप हुआ हो

यदि किसी मनुष्य ने बहुत ही बुरा काम किया हो तो तुम उसको दण्ड देना चाहो उसको मृत्यु दण्ड देना

वह मार डाला जाए

तुम मार डालना

तू उसके शव को वृक्ष पर लटका दे

उसके मरने के बाद उसे वृक्ष पर लटका दे

अवश्य उसी दिन उसे मिट्टी देना

उसी दिन उसे मिट्टी देना जिस उसे प्राणदण्ड दिया था

क्योंकि जो लटकाया गया हो वह परमेश्‍वर की ओर से श्रापित ठहरता है

जो लोग परमेश्‍वर की ओर से श्रापित है उन लोगों को वृक्ष पर टाँगा जाता है

उस भूमि को अशुद्ध न करना

उसको उतारते समय जब उसका कुछ रह जाए के द्वारा परमेश्‍वर की ओर से श्रापित और वृक्ष पर टंगा था