hi_tn/deu/19/17.md

1.8 KiB

सामानय जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से बात लरना जारी रखता है

वे दोनों मनुष्य, जिनके बीच ऐसा मुकद्दमा उठा हो

एक दुसरे के साथ सहमति न हो

यहोवा के सम्मुख*, अर्थात् उन दिनों के याजकों और न्यायियों के सामने खड़े किए जाएँ

न्यायी और याजक जो पवित्र जगह पर है उनके पास अधकार है कि यहोवा के लिए सही फैसला लें

यहोवा के सम्मुख याजकों और न्यायियों के सामने

वाक्य सामने खड़े, ऎक मुहावरा है

न्यायी भली भाँति पूछ-ताछ करें

न्यायी बहुत ही कठिन परिश्रम करता है कि निर्धारित करे कि क्या हुआ था

अपने भाई की जैसी भी हानि करवाने की युक्ति उसने की हो वैसी ही तुम भी उसकी करना

तब तू झुठे गवाह कौ सज़ा देना जैसे वह चाहता था कि दुसरे मनुष्य को मिले

अपने बीच में से ऐसी बुराई को दूर करना

झुठे गवाह कौ सज़ा देने के द्वारा