hi_tn/deu/19/14.md

1.3 KiB

सामानय जानकारी

मुसा अब तक इस्राएलीयों से बात कर रहा है

उसमें किसी की सीमा जिसे प्राचीन लोगों ने ठहराया हो न हटाना

तुम अपने पढ़ौसी की भुमि की सीमांओं के चिन्ह को बढ़ाकर न हथियाना ।

जो भाग तुझे मिलेगा

तुम्हारे वंशजों के भाग

बहुत समय पहले

मुसा मतलब कि जबकि लम्बे समय से रह रहे लोग वह उस सीमां को आगे न बढ़ाए जो उनके पूर्वज़ों ने बनाई थई जब वह पहले इस भुमि को लिया था

जो देश तेरा परमेश्‍वर यहोवा तुझको देता है, उसका जो भाग तुझे मिलेगा

उस भुमि में जो यहोवा तुम्हारा परमेश्‍वर तुम्हें अधिकार में दे रहा है