hi_tn/deu/19/01.md

1.9 KiB

सामानय जानकारी

मुसा लोगों से बातें करना जारी रखता है।

“जब तेरा परमेश्‍वर यहोवा उन जातियों को नाश करे

यहोवा कनान में रहने वाले लोगों को नाश कर रहा है ऐस कहा जाता है, मानो उनको काट रहा हो, जैसे कोई कपड़ा यां वृक्ष की डालीयां काटता हो

देश

कनान में रह रहे लोगों को दर्शाता है

जिसका अधिकारी तेरा परमेश्‍वर यहोवा तुझे कर देता है

जो जातीयां जो उस भुमि में रहते थे यहोवा तुम्हारा परमेश्‍वर तुम्हें दे रहा है

उनके बाद

उन जातीयों से भुमि ले लो

तीन नगर अपने लिये अलग कर देना

3 शहर चुनना

मार्ग भी तैयार करना

तीन मार्ग बनाना जिससॆ नबी को तीनो शहरों आने जाना आसान हो

तीन भाग करना

इसका तात्पर्य है कि वे इस भुमि के हरेक हिस्से से एक शहर चुने

जो तेरा परमेश्‍वर यहोवा तुझे सौंप देता है

यहोवा इस्राएल के लोगों को भुमि दे रहा है ऐसा कहा जाता है मानो भुमि लोगों की विरासत हो