hi_tn/deu/17/05.md

1.3 KiB

दो या तीन मनुष्यों की साक्षी से मार डाला जाए

यदि दो यां तीन गवाह व्यक्ति के विरूद्ध बॊले तो उसको जरूर प्राण दण्ड देना

जो प्राणदण्ड के योग्य ठहरे वह एक ही की साक्षी से न मार डाला जाए

परन्तु एक व्यक्ति विरोद्धता में बोले तो अवश्य उसे प्राण दण्ड देना

उसके मार डालने के लिये सबसे पहले साक्षियों के हाथ, और उनके बाद और सब लोगों के हाथ उठें

उनमें से गवाह सबसे पहले पत्थर फैंके।फिर सारे लोग उसे पत्थरों से मार डालें

इसी रीति से ऐसी बुराई को अपने मध्य से दूर करना

तु इस बूरे व्यक्ति को प्राण दण्ड जरूर देना