hi_tn/deu/16/18.md

2.6 KiB

सामानय जानकारी

मुसा इस्राएलीयॊं से लगातार बातें जारी रखता है।

न्यायी और सरदार नियुक्त कर लेना

तु न्यायी नियुक्त कर

सब फाटकों के भीतर

तेरे सारे शहरों में

तुझको देता है

तु उनको चुनना

जो लोगों का न्याय धार्मिकता से किया करें

लोगों का न्याय सच्चाई से करें

तुम न्याय न बिगाड़ना

तू धर्म से न्याय करना

तू न

यहां तुम एक कर्मचारी और न्यायी को दर्शाता है

क्योंकि घूस बुद्धिमान की आँखें अंधी कर देती है, और धर्मियों की बातें पलट देती है

बल्कि एक बुद्धमान पुरूष घूस लेता है तो अन्धा हो जाता है और एक धर्मी पुरूष जब घूस लेता है तो झूठ बोलता है

घूस बुद्धिमान की आँखें अंधी कर देती है

एक बुद्धिमान व्यक्ति जो घूस कबूल करता है वह कभी बुराई के विरुद्ध नहीं बोलेगा ऐसा कहा जाता है मानो वह अन्धा हो गया है

बुद्धिमान

एक समझदार व्यक्ति

धर्मियों की बातें पलट देती है

और इसी कारण धर्मी व्यक्ति झूठा है

जो कुछ नितान्त ठीक है उसी का पीछा करना

वही कर जो सही है

जो देश तेरा परमेश्‍वर यहोवा तुझे देता है उसका अधिकारी बना रहे

परमेश्‍वर जो भुमि दे रहा है लोबग प्राप्त कर रहे है ऐसा कहा जाता है मानो भुमि परमेश्‍वर से लोगों की विरासत है