hi_tn/deu/16/03.md

1.4 KiB

उसके संग

यहां उसके उस जानवर को दर्शाता है जिसको बलि करना और खाना है

सात दिन

7दिनों

अख़मीरी रोटी

यह रोटी तुम्हें याद दिलाएगी कि तुम मिस्र में कितने दु:खों में थे

मिस्र देश से उतावली करके निकला था

तुम्हें मिस्र की भुमि से इतनी जलदी करके निकाला गया था कि तुम्हारे पास समय ही नहीं था कि रोटी को खमीर के में बनाए

जीवन भर स्मरण रहेगा

जब तक तू जीएगा इसे करना

स्मरण रहे

याद रहे

तेरे पास कहीं ख़मीर देखने में भी न आए

तुम्हारे बीच में किसी भी तरह खमीर नहीं होना चाहिए

तेरे सारे देश में

तेरी सारी सीमांओं के अन्दर

पहले दिन

पहला क्रमसंख्या का 1 है