hi_tn/deu/15/15.md

1.8 KiB

स्मरण रखना कि तू भी मिस्र देश में दास था

याद रखना तुम्हारे लोग कभी गुलाम थे

परमेश्‍वर यहोवा ने तुझे छुड़ा लिया

मिस्र मे गुलामी की अवस्था से यहोवा ने इस्राएल के लोगों को बचा लिया है ऐसा कहा जाता है मानो अपने लोगों को गुलामी से छड़ौती के लिए रूपया चुकाया है

यदि वह तुझ से कहने लगे, ‘मैं तेरे पास से न जाऊँगा

यदि वह तुम से कहे कि मैं तेरे से दूर कहीं नहिं जाऊँगा

तेरे घराने से

यहां घर व्यक्ति के परिवार को दर्शाता है

तो सुतारी लेकर उसका कान किवाड़ पर लगाकर छेदना

तब तू अपने घर के लकड़ी के दरवाज़े के चौगाठ में उसका सिर रखना फिर सुआ के नोक को कान के नीचले हिस्से में से लकड़ी ठोक देना

सुतारी

एक तीखा नोकीला हथियार है जो छेद करने के काम में प्रयोग होता है

सदा

उसके जीवन के अन्त तक यां जब तक वह मऱ न जाए