hi_tn/deu/15/09.md

2.1 KiB

तेरे मन में ऐसी अधर्मी चिन्ता न समाए

अधर्मी बात पर सोचना भि नहीं

सातवाँ वर्ष जो छुटकारे का वर्ष है वह निकट है

यह एक तात्पर्य है क्योंकि छुटकारे का साल शीघ्र होगा, व्यक्ति यह सोच रहा होगा किसी गरीब व्यक्ति की सहायता करने से विमुख था कि गरीब व्यक्ति आरंभ ही सॆ गरीब है मेरा कर्ज वापिस नहीं देगा।

सातवाँ वर्ष

शब्द सातवां गिनती का सात क्रमवार संख्या है

छुटकारे का वर्ष

कर्ज माफ़ करने का वर्ष

निकट है

शीघ्र होगा

तू अपने उस दरिद्र भाई की ओर से क्रूर करके उसे कुछ न दे

अपने इस्राएली साथी को कुछ भी देने से इन्कार नहीं करना और तू भि हठीला मत बनना

यहोवा की दुहाई दे

सहायता के लिए यहोवा को पुकारे

यह तेरे लिये पाप ठहरेगा

यहोवा देखेगा कि तुमने पाप में क्या किया है

तेरे मन को बुरा न लगे

तुम्हारे मन में पशतावा नहीं हॊना चहिए यां तुम्हें आनन्दित होना चाहिए

तेरे सब कामों में जिनमें तू अपना हाथ लगाएगा

वेह सब जो तू करे