hi_tn/deu/13/01.md

2.6 KiB

सामानय जानकारी

मुसा इस्राएल के लोगों से बात जारी रखता है।

यदि तेरे बीच कोई प्रकट होकर

“यदि तुम्हारे बीच में प्रकट हो” यां “यदि तुम्हारे बीच मे कोई घोषणा करे”

प्रकट होकर

यह कोई एक जो स्वपनों के द्वारा परमेश्‍वर से संदेश प्राप्त करे।

चिन्ह या चमत्कार दिखाए

इन दोनों शब्दों का एक ही अर्थ है और बहुत सारे चमत्कारों को दर्शशा है।

प्रकट होकर

“स्थल मोह ले” यां “टूट पड़े”

वह तुझ से कहे, ‘आओ हम पराए देवताओं के अनुयायी होकर, जिनसे तुम अब तक अनजान रहे, उनकी पूजा करें

यह सीधे धर्म ग्रंथ हवाले से अनुवादित है अत: “और वह तुमसे कहे कि अन्य देवताओं की आराधना और सेवा करो जिन्हें तुम नहीं जानते हो”

आओ हम पराए देवताओं के

चलो हम अन्य देवताओं के अनुयाई बने

आओ हम पराए देवताओं के अनुयायी होकर, जिनसे तुम अब तक अनजान रहे

वाक्या देवते, जिन्हे तुम नहीं जानते वोह देवते जिनकी उपासना अन्य लोग करते है।

उस भविष्यद्वक्ता या स्वप्न देखनेवाले के वचन पर कभी कान न रखना

उस भविष्यद्वक्ता की नहीं सुनना और न ही उस स्वप्न देखनेवाले वाले की मानना

अपने सारे मन और सारे प्राण के साथ

अपने पूरे स्वभाव के साथ या अपनी पूरी ताकत के साथ