hi_tn/deu/12/29.md

3.0 KiB

जातियों को नष्ट कर देना

ऐसा कहा जाता है कि परमेश्‍वर यहोवा कनान में लोगों को नाश कर दिया मानो वह उनको नष्ट कर रहा है, जैसे कोई कपड़े को काटता है यां एक पेड़ की डालीयों को काटत है“

जातियों

यहां “जातियों“ कनान में रहने वाले लोगों को दर्शाता है।

जिनका अधिकारी होने को तू जा रहा है तेरे आगे से नष्ट करे

“जब तुम उनसे सब कुछ ले लो”

तब सावधान रहना

“चौकन्ने रहना”

उनका सत्यानाश होने के बाद तू भी उनके समान फंस जाए… उनके देवताओं के सम्बन्ध में यह पूछपाछ न करना

ऐस कहा जाता है कि एक व्यक्ति अन्य देवताओं की करना सीख रहा है मानो वे फंस रहे है। अत: “तुम उनके सामान न करना… कि तू उनकी आराधना के विषय न पूछताश करना न कोशिष करना”

उनके समान फंस न जाए

ऐस कहा जाता है कि जैसे कनानी लोगों का झुन्ड मूर्ती पूजा किया करते थे वैसे ही इस्राएली लोग भी मूर्ती पूजा किया करते थे मानो इस्राएली लोग उस झुन्ड के पीछे अनुयाई बनकर चल रहे थे।

उनका सत्यानाश होने के बाद तू

अत: “तुम्हारे सामने परमेश्‍वर यहोवा उनको नष्ट करेगा”

यह पूछपाछ न करना, कि उन जातियों के लोग अपने देवताओं की उपासना किस रीति करते थे? मैं भी वैसी ही करूँगा

यह सीधा ग्रंथ के प्रमाण के बीच में एक प्रश्न है। यह इस सीधे ग्रंथ का प्रमाण है को घुमाकर भी दे सकते है। अत: “इस विषय में मत पूछना कि वोह लोग अपने देवताओं की उपासना किस रीति करते है कि तुम भी वैसा करने लगो”