hi_tn/deu/12/15.md

2.0 KiB

तू अपने सब फाटकों के भीतर अपने जी की इच्छा के अनुसार पशु मारकर खा सकेगा

लोग सिर्फ वही जगह में जो परमेश्‍वर यहोवा चुनेगा पशु मारकर बलि कर सकेगा। वोह खाने के लिए पशु को कहीं भी मार सकते है जहां वोह चाहे।

अपने सब फाटकों के भीतर

यहां “फाटक” पूरे शहर को प्रस्तुत कर रहा है। अत: ”शहर के भीतर” यां तुम्हारे घर में”

अशुद्ध … मनुष्य

ऐसा कहा जाता है कि एक व्यक्ति जो परमेश्‍वर के उदेश्य को कबूल करने के योग्य न हो मानो व्यक्ति शारीरिक अशुद्ध है।

शुद्ध मनुष्य

ऐसा कहा जाता है कि एक व्यक्ति जो परमेश्‍वर के उदेश्य को कबूल करने के योग्य हो मानो व्यक्ति शारीरिक शुद्ध है।

चिकारे और हिरन

वे लम्बी पतली टाँगों वाले जंगली जानवर जो कि शीघ्र भाग सके है। अत: “कुरंग और हिरन”

परन्तु उसका लहू न खाना

खून जीवन को दिखाता है और परमेश्‍वर लोगों को माँस के साथ लहु को खाने की अनुमति नहीं देगा।