hi_tn/deu/12/12.md

1.5 KiB

समानय जानकारी

मुसा इस्राएल के लोगों से बात जारी रखता है।

परमेश्‍वर यहोवा के सामने आनन्द करना

“परमेश्‍वर यहोवा की उपस्थिति मे आनन्द करना”

जो लेवीय तुम्हारे फाटकों में रहे

हयहां “फाटक” सवंय में एक शहर को दर्शाता है। अत: “जो लेवीय तुम्हारे शहर के भीतर है” यां “लेवीय तुम्हारे साथ रहते है”

क्योंकि उसका तुम्हारे संग कोई निज भाग या अंश न होगा

कहा जा है परमेश्‍वर यहोवा ने लेवीय को कोई भुमि नहीं दी मानो एक पिता अपने बच्चों विरासत में कुछ नहीं दे रहा।

उसका कुछ भाग नहीं

यहां “वह” लेवी को दर्शाता है। लेवी अपनी सारी वंशावली को प्रस्तुत करता है। अत: “उनके पास कोई भाग नहीं”