hi_tn/deu/12/08.md

1.9 KiB

जैसे हम आजकल यहाँ जो काम जिसको भाता है वही करते हैं वैसा तुम न करना

“जैसे अजकल हम कर रहे है तुम नहीं करना।” इसका अर्थ है वेह वायदा की हूई भुमि पर जो आराधना करेंगे वोह उससे अलग होगी जो उस क्षण में वेह कर रहे थे।

अब हर कोई जो उसकी आँखो को ठीक जान पड़ता था कर रहा था

यहां “आँखे” व्यक्ति की स्लाह यां विचारों को दर्शाता है। अत: “हर कोई वही कर रहा था जो उसके विचार में है”

विश्रामस्थान

“विश्राम“ कालपनिक संज्ञा है जिसे क्रिया में घोषणा कर सकते है। अत: “वह भुमि जहाँ तुम विश्राम करोगे”

परमेश्‍वर यहोवा तुम्हारे भाग में देता है

ऐसे कहा जाता है परमेश्‍वर यहोवा इस्राएलीयों को भुमि दे रहा है मानो एक पिता हो अपने बच्चों की विरासत में संपति छोड़ जाता है। अत: “परमेश्‍वर यहोवा तुम्हारा परमेश्‍वर जैसे पक्के तौर पर तुम्हें अधिकार दे रहा है”