hi_tn/deu/11/24.md

2.5 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से बतें करना जारी रखता है।

जिस-जिस स्थान पर तुम्हारे पाँव के तलवे पड़ें वे सब तुम्हारे ही हो जाएँगे

यहाँ “तुम्हारे पाँव के तलवे“ संपूर्ण व्यक्ति को प्रस्तुत करता है। अत: “जिधर भी तू जाए”

फरात नामक महानद से लेकर

“फरात दरिया से”

तुम्हारे सामने कोई भी खड़ा न रह सकेगा

कहते हैं “तुम्हारे सामने खड़ा न रहेगा” एक मुहावरा है। अत: “कोई भी तुम्हें रोक नहीं पाएगा” यां ” कोई भी तुम्हारा सामना न कर पाएगा”

तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा अपने वचन के अनुसार तुम्हारे कारण उनमें डर और थरथराहट उत्‍पन्‍न कर देगा

ऐसा कहा जाता है कि परमेश्‍वर यहोवा लोगों के डर का कारण है मानो डर और थरथराहट एक वस्तु है कि लोगो पर अपनी जगह बनाए। अत: “तुम्हारा परमेश्‍वर यहोवा जहाँ कहीं भी तुम जाओ लोगों में भय का कारण होंगे”

म्हारे कारण उनमें डर और थरथराहट

शब्द “डर“ और “थरथराहट“ एक ही माध्यम है और ड़ की तीव्रता पर ज़ोर दिया गया है। “तुम भयंकर डर का कारण होंगे”

जितनी भूमि पर तुम्हारे पाँव पड़ेंगे

यहाँ “भूमि“ एक शब्दादेश है भुमि में सभी लोगो के लिए। अत: “सभी लोगो पर जहाँ तुम जाओ”