hi_tn/deu/11/22.md

2.3 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से बतें करना जारी रखता है।

इसलिए यदि तुम इन सब आज्ञाओं के मानने में जो मैं तुम्हें सुनाता हूँ पूरी चौकसी करना

“इसलिए यदि तू सब बातें सावधानी पूर्वक करे जिनका मैंने हुक्म दिया है”

उसके सब मार्गों पर चलो

कहा जाता है कि परमेश्‍वर यहोवा व्यक्ति से कैसा जीवन और स्वभाव चाहता है मानो परमेश्‍वर यहोवा की बातें एक मार्ग है।

उससे लिपटे रहो

रमेश्‍वर यहोवा के साथ अच्छा संबन्ध बनाना और उस पर संपूर्ण भरोसा रखने को बताता है मानो व्यक्ति परमेश्‍वर यहोवा से लिपटे रहते थे। “तुम उसी पर ही भरोसा रखना” यां “वही एक है जिस पर तुमने निर्भर होना है”

उन सब जातियों को तुम्हारे आगे से निकाल डालेगा

यहाँ “जातियों “जो कनान में पहले से रह रहे लोगों को प्रस्तुत करता है। अत: “इन सभी लोगों के झुंड तुम्हारे सामने से निकल गए और तुम इन लोगों कि भुमि को ले लो”

तुम अपने से बड़ी और सामर्थी

हालाणकि कनान में रह रहे लोगों से इस्राएल की सैना कम और कमजोर थी, परमेश्‍वर यहोवा ही उनको हाराने के योग्य है।