hi_tn/deu/11/20.md

1.8 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से बतें करना जारी रखता है।

इन्हें अपने-अपने घर के चौखट के बाजुओं और अपने फाटकों के ऊपर लिखना

व्यवस्था विवरण 06:08 के सामान अनुवाद है।

उसमें तुम्हारे और तुम्हारे बच्चे दीर्घायु हों

यहाँ “दिनों“ एक लम्बे युग की अव्दी को प्रस्तुत करता है यह घोषना क्रियाशील दशा में है। “परमेश्‍वर यहोवा ही तुम्हारी और तुम्हारे बच्चों की लम्बी आयु का कारण होगा”

तेरे पूर्वजों

यह अब्राहाम, इसहाक, और याकूब को दर्शाता नहै।

और जब तक पृथ्वी के ऊपर का आकाश बना रहे तब तक वे भी बने रहें

यह तुलनात्मक है कि लोग पृथ्वि पर कितना जी सकेंगे, और पृथ्वि पर आकाश कब तक टिका रहेगा। यह कहने का मतलब है “सदा के लिए” अत: “उनको ऐसे सदा के लिए अधिकार दे” यां “उनको सदा के लिए वहाँ जीने की अनूमति दे”