hi_tn/deu/11/13.md

1.9 KiB

यदि तुम, यह होगा

यह अर्थ है कि परमेश्‍वर यहोवा अपने वादों को पुरा करेगा यदि इस्राएली उसकी आज्ञाओं को माने।

जो आज मैं

यहाँ “मैं“ मुसा को दर्शाता है।

अपने सम्पूर्ण मन और सारे प्राण के साथ,

मुहावरा है “अपने पूरे मन से” मतलब “संपूर्णताई” और “अपने सारे प्राण से” मतलब “अपनी सारी अवस्था से” उन दोनों वाक्यों का एक ही अर्थ है। “अपने पूरे भाव से” यां “अपनी सारी शक्ति से”

समयों की वर्षा को अपने-अपने समय पर बरसाऊँगा

“तुम्हारी बुमि पर समयों को वर्षा का कारण बनाऊंगा”

मैं दूंगा

यहाँ “मैं“ परमेश्‍वर यहोवा को दर्शाता है यह तीसरे व्यक्ति की घोषणा हो सकती है। “परमेश्‍वर यहोवा देगा” यां ”बवह देगा”

बरसात के आदि और अन्त दोनों

यह वर्षा, बोने वाली ऋतु के आरंभ को और बांलें पकने की कटनी की वर्षा को दर्शाती है।“पतझड़ की वर्षा और वसंत ऋतु की वर्षा“ यां “समयों पर वर्षा“