hi_tn/deu/10/16.md

1.1 KiB

इसलिए

“इस कारण”

अपने-अपने हृदय का खतना करो

शब्द “उपरी चमड़ी“ मनुष्य के गुप्तांग की घुमी हूई चमड़ी है, जिसे खतने के समय हटा दिया जाता है। यहाँ मुसा आत्मिक खतने को दर्शा रहा है इसका मतलब जरूरी है कि लोग अपने जीवनों से पाप को हटा दें।

ईश्वरों का परमेश्‍वर

“सबसे ऊँचा परमेश्‍वर“ यां “पराक्रमी महान परमेश्‍वर “

प्रभुओं का प्रभु

“सबसे ऊँचा प्रभु“ यां “सबसे महान प्रभु“

भययोग्य परमेश्‍वर

“वही एक है जिसका लोग भय रखते है”