hi_tn/deu/10/14.md

1.1 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से बतें करता मानो वे एक मनुष्य हो।

सुन

शब्द “सुन“ आगे विशेष क्या कहा है पर जोर देता है। “ध्यान दें” यां “देखो” यां “सुनो”।

स्वर्ग … पृथ्वी

वे दोनों शब्द चरमसीमां को दिखाते है, और सारा कुछ मिलकर परमेश्‍वर यहोवा ही का है।

स्वर्ग और सबसे ऊँचा स्वर्ग

यह स्वर्गों के ऊँचे स्थानो को दर्शाता है। स्वर्गों में जो कुछ भी है परमेश्‍वर ही का है।

चुन लिया

यहाँ शब्द “तुम” इस्राएलीयों के बहुवचन को दर्शाता है।