hi_tn/deu/10/12.md

1.9 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएलीयों से बतें करता मानो वे एक मनुष्य हो।

अब, हे इस्राएल

यहाँ “इस्राएल” इस्राएल के लोगो के रूपक को दर्शाता है। “अब, हे इस्राएल के लोगो“।

तेरा परमेश्‍वर यहोवा तुझ से इसके सिवाय और क्या चाहता है … यहोवा का भय मानें

मुसा इस्राएल के लोगो को सिखाने के लिए एक प्रश्न का प्रयोग करता है। “यही तो तेरा परमेश्‍वर यहोवा तुझ से और क्या चाहता है कि तू अपने परमेश्‍वर यहोवा का भय मानें… तुमहारे लिए भला है।”

और उसके सारे मार्गों पर चले

मुसा बोला मानो परमेश्‍वर यहोवा के मार्गों पर चलना मान रहे थे। “उसकी सारी आज्ञाओं को मानो”

अपने पूरे मन और अपने सारे प्राण से

मुहावरा है “अपने पूरे मन से” मतलब “संपूर्णताई” और “अपने सारे प्राण से” मतलब “अपनी सारी अवस्था से” उन दोनों वाक्यों का एक ही अर्थ है। “अपने पूरे भाव से” यां “अपनी सारी शक्ति से”