hi_tn/deu/10/06.md

1.6 KiB

सामान्य जानकारी

लेखक एक संक्षिप्त में जहाँ से इस्राएली गुजरे थे बता रहा है।

तब इस्राएली … इस देश में जल की नदियाँ हैं

यह पृष्टभुमि के विष्य जानकारी दे रहा है जहाँ से इस्राएली गुजरे थे। यह हारून की स्वभाविक मृत्यु मोसेरा में हुई और उसको वहीं मिट्टी दी गई के विष्य में भी बताता है

याकानियों से मोसेरा तक … गुदगोदा … योतबाता

यह सब नाम उन अलग अलग जगाहों के है इधर से इस्राएली लोग गुजरे थे जब वेह जंगल में थे।

याकानियों

“याकानियों “ नाम का अर्थ है, ‘दिवारें जो याकान के लोगों से संबन्धित थी”

उसको वहीं मिट्टी दी गई

“जहाँ उन्होंने उसे मिट्टी दी“ यां “इस्राएलीयों ने उसे वहीं मिट्टी दी“

एलीआजर

यह हारून के बेटे का नाम है।