hi_tn/deu/09/25.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएल के लोगों को याद दिला रहा है कि भुतकाल में क्या हुआ था।

मैं यहोवा के सामने मुँह के बल पड़ा रहा

“मैं भुमि पर मुँह के बल पड़ा रहा“

चालीस दिन और चालीस रातें

“40 दिन और 40रातें“

तूने छुड़ा लिया है

मुसा ऐसे बोलता है जैसे यहोवा परमेश्वर ने इस्राएलीयों को छुड़ा लिया हो, गुलामी से उन्हें मोल देकर स्वतंत्र करा लिया हो। “तुमने बचा लिया है”

तूने अपने महान प्रताप से

शब्द “महानता” यहोवा परमेश्वर की महान सामर्थ के लिए उपनाम है। “तेरी महान सामर्थ के द्वारा”

अपने बलवन्त हाथ से

यहाँ “एक बलवन्त हाथ“ यहोवा परमेश्वर की सामर्थ को दर्शाता है। “तेरी महान सामर्थ के साथ”