hi_tn/deu/09/22.md

1.7 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएल के लोगों को याद दिला रहा है कि भुतकाल में क्या हुआ था।

तबेरा… मस्सा … किब्रोत … हत्तावा

वेह जगाहों के नाम है जब इस्राएली बियाबान में थे तो वे इन्हीं स्थानो से होकर गुजरे थे।

हो जाओ

वेह निचले स्थानों में थे, और जिस भुमि को यहोवा परमेश्वर ने लेने को कहा था वोह पहाड़ों में थी, तो वोह आगे बढ़े और ले लिया।

आज्ञा के विरुद्ध बलवा किया

शब्द “आज्ञाएं“ यहोवा परमेश्वर का एक शब्दादेश है। “यहोवा परमेश्वर के विरुद्ध बलवा किया; तुमने आज्ञाओं को नहीं माना”

उसकी बात को सुनों

यहाँ “उसकी बात”का अर्थ है कि परमेश्वर ने कहा था। “जो उसने कहा है उसे मानो”

जिस दिन से मैं तुम्हें जानता हूँ

“जिस समय से मैनें तुम्हारी आगुवाई करनी आरंभ किया“