hi_tn/deu/09/09.md

1.9 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएल के लोगों को याद दिला रहा है कि भुतकाल में क्या हुआ था।

जब मैं उस वाचा के पत्थर की पटियाओं को जो यहोवा ने तुम से बाँधी थी

यहाँ दुसरा वाक्य सपष्ट करता है कि पत्थर की पटियाओं पर यहोवा परमेश्वर ने ही दस आज्ञाएं लिखी थी।

चालीस दिन और चालीस रात

“40 दिन और 40 रातें”

वे ही वचन जिन्हें यहोवा ने पर्वत के ऊपर आग के मध्य में से सभा के दिन तुम से कहे थे वे सब उन पर लिखे हुए थे

इसे क्रियाशील दशा में वर्णन कर सकते हो। “यहोवा परमेश्वर ने उन पर वही वचन लिखे थे जो वह तुमसे कह चुका है”

जिन्हें यहोवा ने ... आग के मध्य में से

यह ऐसे था जैसे एक व्यक्ति आग के बीचो बीच खड़ा और एक उँची आवाज़ से बोल रहा हो।

सभा के दिन

“सभा“ एक संक्षेप संज्ञा है जो “इकट्ठे मिलकर” की क्रिया को अभिव्यक्त करती है है। “उस दिन जब तुम सारे इस्राएली आए थे और एक जगह में इकट्ठे होकर मिले”