hi_tn/deu/09/07.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से बात करना जारी रखता है जैसे कि इस्राएली लोग एक व्यक्ति हो।

स्मरण रख और कभी भी न भूलना

मुसा वही आज्ञाओं को दोनों तरीको से नाकार्तमक और साकार्तमक से दोहराता है एवंम याद दिलाने की महत्वतअ पर जोर देता है। “सावधानीपूर्वक समरण रखें”

तूने किस-किस रीति से अपने परमेश्‍वर यहोवा को क्रोधित किया

यहाँ “तुम” इस्राएलीयों को दर्शाता है जो मुसा के साथ उपस्थित है और इस्राएलीयों की पहली वंशावली भी साथ में है।

तुम इस स्थान पर न पहुँचे ... तुमने यहोवा को क्रोधित किया ... तुम्हें नष्ट करना चाहता था

सारे उदाहरण “तुम” का बहुवचन है।

इस जगह में

यह यरदन नदी की वादी को दर्शाता है।