hi_tn/deu/08/18.md

2.7 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से बात करना जारी रखता है जैसे कि इस्राएली लोग एक व्यक्ति हो।

परन्तु तू अपने परमेश्‍वर यहोवा को स्मरण रखना

यह मुहावरा एक आज्ञा है। “परन्तु याद रहे”

शपथ खाकर बाँधी थी उसको पूरा करे

संभता: अर्थ 1) “वह ऐसे स्थापित हुआ“ 2) “वह इस तरीके से विश्वासयोग्य से साबित हूआ“

उसको पूरा करे

“तो वह कर सकता है“

पूरा करे

“पूरा करना” यां “जारी रखना”

जैसा आज प्रगट है

“जैसा वह अब कर रहा है” यं “जैसे वह अपनी वाचा को अब पूरा कर रहा है”

दूसरे देवताओं के पीछे हो लेगा

चलना आज्ञाओं को मानने का एक रूपक है। “अन्य देवताओं की सेवा करना”

मैं आज तुम को चिता ... नष्ट हो जाओगे ... तुम्हारे सम्मुख ... तुम भी अपने ... परमेश्‍वर यहोवा का वचन न मानने के कारण

यह सारे दृष्टांत “तुम” का बहूवचन है।

मैं आज तुम को चिता देता हूँ

“मैं तुम्हें चेतावनी देता हूँ” यां “मैं गवाहों के सामने तुम्हें बता देता हुँ”

तुम निःसन्देह नष्ट हो जाओगे

“निसंदेह तुम मर जाओगे”

तुम्हारे सम्मुख

“तुम्हारे सामने में”

अपने परमेश्‍वर यहोवा का वचन न मानने के कारण

यहाँ “यहोवा परमेश्वर की आवाज़“ कि यहोवा परमेश्वर अपने लोगों से करने को कहता है। “क्या यहोवा परमेश्वर की आज्ञाओं नहीं मानोगे”