hi_tn/deu/08/13.md

2.2 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से बात करना जारी रखता है जैसे कि इस्राएली लोग एक व्यक्ति हो।

तेरी गाय-बैलों और भेड़-बकरियों

“तुम्हारे पशुओं का झुंड और भेड़-बकरियों का झुंड”।

बढ़ती हो

“गिनती में बढ़ जाओ” यां “बहुत ज्यादा हो जाओ”

तेरा सब प्रकार का धन बढ़ जाए

यह घोषणा क्रियाशील दशा में कर सकते है। “तेरे पास और भी बहुत सारी चीज़े है” यां “तेरे और भी बहुत ज्यादा संपति है“।

तेरे मन में अहंकार समा जाए

यहाँ ”हृदय भीतरी मनुष्यत्व को दर्शाता है। उनके हृदय अहंकार से चढ़ गए और घमंडी होकर यहोवा परमेश्वर की आज्ञाओं मानना बंद कर दिया। “तुम अहंकारी हो जाओ और आगे को यहोवा परमेश्वर की आज्ञाओं को मानना छोड़ दो”

जो तुझको दासत्व से निकाल लाया है

इस्राएलीयों को मुसा फिर याद दिलाना आरंभ करता है कि यहोवा परमेश्वर के बारे में जानें।

जो तुझको दासत्व के घर से निकाल लाया है

वे मिस्र देश में गुलाम थे यह कुछ समय के एक रूपक है। “वह भुमि जहाँ तुम दासत्व में थे नीकाल लाया है”