hi_tn/deu/08/11.md

1.3 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से बात करना जारी रखता है जैसे कि इस्राएली लोग एक व्यक्ति हो।

उसकी आज्ञाओं का मानना कभी न छोड़ना

“उसकी आज्ञाओं को मानने में अंकुश न लगाएं” यां ” उसकी आज्ञञाओं को मानना जारी रखे”

जब तू खाकर तृप्त हो

“जब तेरे पास खाने के लिए भोजन अधिक मात्रा में हो”

तेरे मन में अहंकार समा जाए

यहाँ ”हृदय भीतरी मनुष्यत्व को दर्शाता है। उनके हृदय अहंकार से चढ़ गए और घमंडी होकर यहोवा परमेश्वर की आज्ञाओं मानना बंद कर दिया। “तुम अहंकारी हो जाओ और आगे को यहोवा परमेश्वर की आज्ञाओं को मानना छोड़ दो”