hi_tn/deu/08/09.md

1.9 KiB

सामान्य जानकारी

मुसा इस्राएली लोगो से यहोवा परमेश्वर के वचन कहना जारी रखता है जैसे कि इस्राएली लोग एक व्यक्ति हो।

उस देश में अन्न की घटी न होगी

यह सनिषेध मंडनोक्ति का साकार्तमक अनुवाद कर सकते है। “एक भुमि जहाँ तुम्हारे लिए खाने की भरपूरी होगी”

उसमें तुझे किसी पदार्थ की घटी होगी

इसका वर्णन साकार्तमक दशा में कर सकते है। “जहाँ पर तुम्हारे पास तुम्हारी जरूरत की सब चीजे होंगी”

वहाँ के पत्थर लोहे के हैं

पत्थर लोहे की कच्ची धातु से भरे पड़े है। लोहा एक बहुत ही सख्त धातु है जो तलवार और हल बनाने के लिय उपयोगी है।

तांबा खोदकर निकाल सकेगा

“ताँबा की खदान।” ताँबा एक मुलायम धातु है जो घरेलु बर्तन बनाने के लिय उपयोगी है

तू पेट भर खाएगा

“तुम्हारे पास इतना भोजन होगा कि पेट भर खाने के बाद भी बचा रहेगा”

तू धन्य होगा

“तु स्तुति करेगा” यां ”तु धनयवादी होगा”